Monday, 25 March 2019

मैं भारत के किसानों का दर्द सुनाने आया हूँ..।।


भूख मिटाई हमारी वो हम सबके भगवान बने,
पूरे विश्व के पटल पर भारत की पहचान बने,
जिसने लुटा दिया जीवन अपना देश की भूख मिटाने को,
लहू से सींचकर धरती वो धरतीपुत्र किसान बने..।।

आज उन्ही किसानो की दशा तुम सबको बताने आया हूँ
लाचार हुए किसान का दर्द तुम्हे सुनाने आया हूँ..।।


भूलकर परिवार अपना जो दिन रात हल चलाया करते है,
औरों का पेट भरने की खातिर खुद भूखे सो जाया करते है,
जिनके पांवों के छाले अक्सर लहू बहाया करते है,
उन किसान को आखिर क्यों राजनेता तरसाया करते है..।।

राजनीति के कारण बदहाल हुए किसान तुम्हे दिखाने आया हूँ,
आज धरती के भगवान का दर्द तुम्हे सुनाने आया हूँ..।।

जिसदिन भारत के ये किसान आपस मे मिल जाएंगे,
क्रोध के पुष्प जब इनके खेतों में खिल जाएंगे,
लुट चुके किसानों के जिसदिन त्रिनेत्र खुल जाएंगे,
उसदिन एक नही हजारों सिंहासन हिल जाएंगे..।।

तुम्हारी भूल का भयानक परिणाम समझाने आया हूँ,
मैं किसानों के दर्द का शोर सुनाने आया हूँ..।।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

जय जवान - जय किसान
कुँवर चेतन सिंह चौहान

1 comment:

  1. बहुत खूब हुकुम सब राजनेता फ़िल्मी स्टार के बारे में लिखते हैं पर अच्छा लगा कि कोई अपना भाई किसानों का भी दर्द समझता है

    ReplyDelete